बिहार में 'किसानों' के लिए बंपर सब्सिडी, उठाये लाभ:
1 .बिहार में धनिया और मेथी की खेती करने में 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है।
2 .बिहार में गेंदा फूल की खेती हेतु योजना की इकाई दर ₹40000 प्रति हेक्टेयर पर 70% अनुदान मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3 .बिहार में प्रति हेक्टेयर केला की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 46,875 रूपये तथा द्वितीय वर्ष 15,625 रूपये देय है।
4 .बिहार में प्रति हेक्टेयर लीची की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 30,000 रूपये, द्वितीय वर्ष 10,000 रूपये एवं तृतीय वर्ष 10,000 रूपये देय है।
5 .प्रति हेक्टेयर आम की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 18,000 रूपये एवं द्वितीय तथा तृतीय वर्षों के लिए 6,000 रूपये प्रति वर्ष देय है।
0 comments:
Post a Comment