अमेरिका के टैरिफ का असर नहीं
नवंबर में अमेरिका को निर्यात 1.3 अरब डॉलर बढ़कर 6.98 अरब डॉलर हुआ, जबकि अमेरिकी टैरिफ ने भारतीय सामानों पर 50% शुल्क लगा रखा है। इसके बावजूद भारत का निर्यात मजबूत बना रहा। अप्रैल–नवंबर 2025 की अवधि में अमेरिका को भारत का कुल निर्यात 53.01 अरब डॉलर से बढ़कर 59.04 अरब डॉलर पहुंच गया।
व्यापार घाटे में भी सुधार
अक्टूबर में 41.68 अरब डॉलर का व्यापार घाटा था, जो नवंबर में घटकर 24.53 अरब डॉलर हो गया। आयात में गिरावट, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न, आभूषण और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी इसके मुख्य कारण रहे। नवंबर में सोने का आयात 59.15% घटकर 4 अरब डॉलर और कच्चे तेल का आयात 11.27% घटकर 14.11 अरब डॉलर रहा। इससे न केवल व्यापार घाटा कम हुआ, बल्कि विदेशी मुद्रा के बचत का भी फायदा मिला।
सेवा व्यापार भी मजबूती पर
नवंबर में सेवा निर्यात का अनुमान 35.86 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के 32.11 अरब डॉलर से अधिक है। इस दौरान सेवा व्यापार में 17.90 अरब डॉलर का सरप्लस दर्ज किया गया। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में कुल सेवा निर्यात 270 अरब डॉलर रहा।
निर्यात संवर्धन मिशन: राहत के उपाय
सरकार ने निर्यात संवर्धन मिशन के तहत 25,060 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए दिशानिर्देश अंतिम चरण में तैयार किए हैं। इससे अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने और निर्यातकों को नकदी प्रवाह में सुधार में मदद मिलने की उम्मीद है।

0 comments:
Post a Comment