बिहार में सरकारी शिक्षक बनेंगे कोरोना वारियर्स, अब इन्हे ड्यूटी पर लगाई जाएगी

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम नीतीश सरकारी शिक्षक को कोरोना वारियर्स बनाने की सोच रहे हैं। इसके लिए उन सभी को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने ने आदेश दिया की शिक्षकों को इसके बारे में सूचित किया जाए। 
आपको बता दें की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी स्तर के शिक्षकों यानी डिग्री कॉलेज से लेकर बेसिक टीचर तक को सभी को कोरोना वारियर्स की ट्रेनिंग देकर उन्हें मैदान में उतारा जाए। ताकि कोरोना के इस संकट से बचा जा सके। 

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया है कि पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग इन लोगों को ट्रेनिंग देकर कोरोना वारियर्स बनायेगें। उन्होंने कहा इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही साथ इन्हे कोरोना से जंग के लिए तैयार किया जाएगा। 

उन्होंने कहा की कोरोना से जंग की लड़ाई में एक ऐप भी तैयार किया जाएगा। जिससे कोरोना वायरस को नियमों के पालन करने में मदद मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment