जून के पहले हप्ते में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन, भारत की बड़ी कामयाबी

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ गयी हैं। लेकिन देश के सभी वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने पर रिसर्च कर रहे हैं। इसमें भारत को सफलता मिलती हुयी दिखाई दे रही हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा हैं तो जून के पहले हप्ते बाजार में कोरोना वैक्सीन आ जाएगा और भारत को बड़ी कामयाबी हासिल होगी। 
आपको बता दें की पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है कि अगर ट्रायल्स कामयाब रहे तो तीन हफ्ते में Covid-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही साथ इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार SII की टीम ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के डॉक्टर हिल के साथ मिलकर काम कर रही है. अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती हैं तो भारत बहुत जल्द कोरोना संकट को दूर करने में सफलता हासिल कर लेगा। 

0 comments:

Post a Comment