न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। इस प्रक्रिया में इस बार 18 माह के डीएलएड वालों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें की इससे पहले बिहार सरकार ने 18 माह के डीएलएड डिग्री को अमान्य करार दिया था और शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया से दूर रखा था।
लेकिन पटना हाइकोर्ट ने 18 महीने का डीएलएड करने वालों को शिक्षक नियाेजन के लिए पात्र माना था और उन्हें नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया था। लेकिन फिर भी बिहार शिक्षा विभाग इन्हे शिक्षक बनने के योग्य नहीं मान रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने एनसीटीइ ने 23 मई को बिहार शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में 18 महीने का डीएलएड करने को भी शामिल करने की अनुमति दी। इसके बाद बिहार शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया हैं। अब भर्ती की प्रक्रिया में इन्हे शामिल किया जाएगा। ये लोग भी अब जुलाई में होने वाले भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।
बिहार शिक्षा विभाग ने बताया की इसके लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। आपको बता दें की 90 हजार पदों के लिए जारी छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में 18 महीने का डीएलएड करने वाले सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जिन्होंने जुलाई, 2019 में सीटीइटी पास किया है।
0 comments:
Post a Comment