कोरोना वायरस से पटना में हड़कंप, कई मुहल्ले सील, 215 लोग कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस से पटना में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस वायरस के बढ़ाते फैलाव के कारण पटना के 18 मुहल्ले को सील कर दिया गया हैं। पटना में अभी तक 215 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जो जिले के लोगों के लिए खतरनाक हैं। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट की मानें तो पटना में भी कोरोना हर रोज नए इलाकों में पैर पसारता जा रहा है। इससे यहां के लोग डर महसूस कर रहे हैं। पटना के दीघा में मिले कोरोना पॉजिटिव शख्स के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पटना के दीघा का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद युवकको पीएमसीएच में भर्ती किया गया था। जांच के बाद इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं। प्रशासन कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment