न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का कोहराम मचा हुआ हैं। जिससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को बिहार में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें पटना के मीठापुर और मजिस्ट्रेट कॉलोनी के दो लोग शामिल हैं। इन मुहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं।
सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ें के अनुसार पटना के अलावा रोहतास में 11, सीतामढ़ी में चार, मुंगेर में तीन और सारण में दो नये केस मिले हैं. इससे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 425 हो गयी है। साथ ही साथ कोरोना का ग्राफ यहां तेजी के साथ बढ़ता जा रहा हैं।
बिहार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बिच एक अच्छी खबर ये भी हैं गुरुवार को 24 घंटे में 22 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक ठीक हुए. अब तक राज्य में 87 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी।
0 comments:
Post a Comment