न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना सहित मुंगेर और बक्सर में कोरोना बेकाबू हो गया हैं। जिससे लोगों में खलबली मची हुई हैं। कल बक्सर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने 12 लोगों को संक्रमित कर दिया हैं। साथ ही साथ कोरोना की एक लंबी चेन बना दी जिससे कोरोना वायरस की तफ्तार बढ़ गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी एक रिपोट के अनुसार बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 425 पर पहुंच गई है। इन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। जो बिहार के लिए चिंताजनक हैं।
संक्रमित मरीज बिहार के मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले हैं सदर बाजार इलाके में पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक एक मरीजों की उम्र 14साल दूसरे मरीजों की उम्र 16 साल और तीसरे मरीजों की उम्र 40 साल है। ये सभी संक्रमित मरीज पुरुष हैं ।
वहीं अगर पटना की बात करें तो कल पटना के दो नए इलाकों में को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पटना के मीठापुर और फाइनेंस कॉलोनी इसके साथ ही पटना के 14 इलाकों में कोरोनावायरस पहुंच चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इन जिलों की सीमाएं सील करने का आदेश दिया हैं। ताकि कोरोना की रफ़्तार को रोका जा सके।
0 comments:
Post a Comment