न्यूज डेस्क: पीएम मोदी के घोषणा के बाद भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया हैं। इस लॉकडाउन में बिहार पुलिस करोड़पति बन गयी हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार पुलिस ने जारी की हैं। आपको बता दें की लाॅकडाउन जारी होने की तिथि से अब तक राज्य भर में पुलिस ने आम लोगों से जुर्माने के तौर पर 10 करोड़ 44 लाख 11 हजार 237 रुपये वसूल किये हैं.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस चाहती है कि लोग कानून का उल्लंघन न करें। जब वो इसका उलंघन करते हैं तभी पुलिस क़ानूनी करवाई करती हैं। कुमार का कहना हैं की लॉकडाउन में पुलिस प्रतिदिन औसतन 30 लाख रुपये वसूल रही है।
इन्होने बताया की जुर्माना या अन्य कार्रवाई करने का मकसद पैसा कमाना नहीं हैं। बल्कि राज्य के लोगों को कानून का पालन कराना है. बिहार पुलिस ने लॉकडाउन में जिस तरह से कार्रवाई कर रही है उससे साबित होता है कि हमारे पुलिसकर्मी मुस्तैदी हैं और किसी भी चुनौती को सही तरीकों से निपट सकती हैं।
आपको बता दें की बिहार पुलिस ने लॉकडाउन में 1449 वाहन जब्त कर 29 लाख 33 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ वहीं ,रविवार तक 1812 वाहन जब्त कर 39 लाख 36 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया था. बिहार पुलिस लॉकडाउन में 3 मई तक और सख्ती दिखा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment