डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को 31 मई तक नहीं मिलेगी छुट्टी

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा हैं। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मई तक डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी हैं। अब इन कर्मियों को 31 मई तक छुट्टी नहीं मिलेगी और इन्हे ड्यूटी करनी होगी। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी और मॉनिटरिंग को देखते हुए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, कंट्रेक्ट चिकित्सक से लेकर निदेशक प्रमुख तक की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. इन लोगों को ड्यूटी करना अनिवार्य होगा। 

आपको बता दें की सरकारी आदेश के अनुसार बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक, जूनियर रेजिडेंट, निदेशक, स्वास्थ्य प्रिशिक्षक, पारामेडिकल, जीएनएम, एएनएम, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की छुट्टी को 31 मई तक रद्द कर दिया गया है. इन लोगों को अब छुट्टी नहीं मिलेगी। 

हालांकि सरकार ने इससे अध्ययन अवकाश व मातृत्व अवकाश को अलग रखा गया है. जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें छुट्टी मिल सकती हैं। इसके सारे में सरकार ने पूरी सूचि तैयार की हैं। 

0 comments:

Post a Comment