न्यूज डेस्क: बिहार में 100 से अधिक आईटीआई की मान्यता बिहार सरकार रद्द करने जा रही हैं। इसके लिए सरकार ने लिस्ट भी तैयार कर ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के ऐसे आईटीआई की पूरी लिस्ट बनाई है जहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां सिर्फ नाम का आईटीआई है।
आपको बता दें की इसी सन्दर्भ में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने खुद राज्य में चल रहे प्राइवेट आईटीआई की समीक्षा की, जिस दौरान यह बात सामने आई की राज्य में दर्जनों ऐसे आईटीआई हैं, जहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। कुछ तो ऐसे हैं, जहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। इन सभी आईटीआई की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
बिहार में मौजूद वैसे आईटीआई जहां लैब की वेवस्था नहीं हैं तथा पढ़ाई नहीं कराएं जाते हैं। उन सभी आईटीआई की लिस्ट बिहार सरकार के मंत्रालय ने तैयार कर ली हैं। इन सभी आईटीआई की मान्यता रद्द की जा सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment