बिहार में कोरोना विस्फोट, शादी के अगले दिन दूल्हे की मौत, 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का कहर जारी हैं। इस कहर से एक गांव में हड़कंप मचा हुआ हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना के पालीजंग में एक युवक की मौत शादी के अगले दिन ही हो गई। दरअसल तबीयत खराब होने के बाद परिजन इलाज के लिए पटना एम्स लेकर आए, लेकिन एम्स के गेट पर ही उसकी मौत हो गई।
जैसे ही इस घटना के बारे में प्रशासन को पता चला तो प्रशासन ने सभी बरातियों की कोरोना जांच कराई। जिसमे 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें की 15 जून को दूल्हे की शादी हुई थी। लेकिन अगले ही दिन अचानक से उसकी तबियत खराब हो गई। वह युवक डीहपाली गांव का रहने वाला था।  गुड़गांव में काम करता था, लेकिन शादी को लेकर गांव आया हुआ था। 

मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों में शामिल 125 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रशासन के द्वारा बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। ताकि कोरोना वायरस के इस चेन को तोड़ा जा सके। 

0 comments:

Post a Comment