न्यूज डेस्क: बिहार में 94,000 शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दे कर सीएम नीतीश ने चुनाव का बड़ा दाव खेला हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जिन छात्रों ने 18 महीने का D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है, वह इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें की इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति का यह फैसला आगामी चुनाव को देखते हुए लिया गया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक भर्ती की ये प्रक्रिया चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को ज्वाइन भी करा दिया जाएगा।
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गई हैं। इसकी आखिरी तारीख 14 जुलाई तक होगी। इस दौरान योग्य अभ्यर्थी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार18 जुलाई तक मेधा सूची तैयार कर ली जाएगी। इसलिए छात्र फटाफट आवेदन कर लें।

0 comments:
Post a Comment