देश में बेकाबू हुआ कोरोना, हर घंटे हो रहीं हैं 18 से ज्यादा मौतें

 न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना का संकट गहराता जा रहा हैं। जैसे जैसे लोगों को लॉकडाउन में छूट मिल रही हैं। वैसे वैसे कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हर घंटे यह वायरस देश में 18.54 लोगों की मौत का कारण बन रहा है। 
आपको बता दें की देश में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 3 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है। जो आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक रिपोट की मानें तो पिछले 24 घंटे के अंदर हुई 445 लोगों की मौत के बाद अब देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13699 हो चुकी है। इस तरह के कोरोना अपना कहर दिखा रहा हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 14821 नए मामले सामने आए हैं। सरकार के कई कोशिशों के बाबजूद कोरोना का फैलाव रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।  

0 comments:

Post a Comment