रेलवे ने नई भर्तियों पर लगाई रोक, लाखों युवाओं को बड़ा झटका

न्यूज डेस्क: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लाखों लोगों को बड़ा झटका लग सकता हैं। क्यों की कोरोना संकट को देखते हुए रेलवे नई भर्तियों पर रोक लगाने जा रही हैं। लॉकडाउन से आमदनी में आई भारी कमी की भारपाई के लिए रेलवे ऐसा कदम उठा सकती हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के  सभी मंडल महाप्रबंकों को रेलवे के वित्त आयुक्त ने चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि खर्च में कमी करने और आय बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों की खोज करनी होगी। रेलवे के वित्त आयुक्त के प्रस्तवों को लागू किया जा रहा है।

अगर वित्त आयुक्त के प्रस्ताव लागू हो जाते हैं तो इससे नए पद बनाने और भर्ती पर रोक, वर्कशॉप में कर्मचारियों के युक्तिकरण, सीएसआर के लिए आउटसोर्सिंग, समारोहों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना, सटेशनरी के इस्तेमाल में 50 फिसदी तक की कमी जैसे कदम उठाये जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment