न्यूज डेस्क: अगर आप यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जानकारी दी है की 19 और 25 जुलाई को यूपी पॉलीटेक्निक की परीक्षा ली जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रथम पाली में और फार्मेसी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। दोनों ही परीक्षाएं लिखित होंगी, जबकि 25 जुलाई को प्रथम पाली में अन्य ग्रुप की और द्वितीय पाली में लेटरल एंट्री वालों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा देने वाले छात्र इस बात का ख्याल रखें।
आपको बता दें की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने दिशा निर्देश जारी किया है की एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को मास्क लगा कर ही आना होगा। जो छात्र बिना मास्क होंगे उन्हें एग्जाम सेंटर के अंदर आने नहीं दिया जाएगा।
यूपी पॉलीटेक्निक की परीक्षा के लिए प्रदेश के 75 जिलों में कुल 955 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली के लिए 755 और द्वितीय पाली के लिए 220 केंद्र बने हैं। इन्ही केन्दों में यूपी पॉलीटेक्निक की परीक्षा ली जाएगी।

0 comments:
Post a Comment