झारखंड में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए जरुरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: झारखंड में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्यों की यहां 22 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। इसकी तैयारी विभाग द्वारा तेजी के साथ हो रही हैं। प्राइमरी से लेकर प्लस टू स्कूलों में यह भर्ती होनी है। 
आपको बता दें की स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने  दिसंबर 2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले हाई और प्लस टू  स्कूल के शिक्षकों की लिस्ट जिलों से मांगी गई है। एक अनुमान के अनुसार यहां 22 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नई नियमावली से होगी। बता दें की पहले प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति टेट में आए नंबर और सर्टिफिकेट के नंबर के आधार पर सीधे होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को देने की तैयारी है। अब किसी व्यक्ति को टीचर बनने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा जिसके बाद नियुक्ति होगी। टेट पास अभ्यर्थियों को पहले क्षेत्रीय भाषा में पास करना होगा तभी वे क्वालीफाई कर सकेंगे। छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए। हालांकि विभाग इसके बारे में सुचना जारी नहीं की है। 

0 comments:

Post a Comment