न्यूज डेस्क: चीन की विस्तारवादी नीति का शिकार सिर्फ भारत ही नहीं है बल्कि दुनिया की कई देशों की जमीन पर चीन कब्ज़ा जमा कर बैठा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चीन की 22 हजार 117 किमी लंबी सीमा 14 देशों से लगती है।
एक रिपोट की मानें तो इन सभी देशों के साथ चीन का किसी न किसी तरह का सीमा विवाद चल रहा है। चीन सभी देश की सीमाओं के कुछ हिस्सों को अपना मानता है और उसपर कब्ज़ा करना चाहता हैं। चीन की इस विस्तारवादी नीति से उसके रिश्ते किसी भी पड़ोसी देश से अच्छे नहीं हैं।
आपको बता दें की चीन के नक्शे में 6 देश पूर्वी तुर्किस्तान, तिब्बत, इनर मंगोलिया या दक्षिणी मंगोलिया, ताइवान, हॉन्गकॉन्ग और मकाउ है। ये वो देश हैं, जिन पर चीन ने कब्जा कर रखा है तथा इसे अपना हिस्सा मानता हैं।
भारत की भी 43 हजार वर्ग किमी जमीन पर भी चीन कब्ज़ा किये बैठा है तथा वो भारत के कई हिस्सों को अपना मानता हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में चीन अमेरिका के साथ साथ जापान, भारत, ताइवान और वियतनाम से तनाव को बढ़ा रहा हैं।

0 comments:
Post a Comment