भारत के पास है चीन से खतरनाक कमांडो फोर्स, ड्रैगन खाता है इससे खौफ

न्यूज डेस्क: आज के समय में भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक हैं। एक रिपोट की मानें तो भारत के पास ऐसे ऐसे ट्रेंड कमांडों हैं जो चीन के पास नहीं है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के कुछ ऐसे खतरनाक कमांडो फोर्स के बारे में जिस कमांडो फोर्स से दुनिया खौफ खाती है। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .मार्कोस मरीन कमांडो। 
आपको बता दें की मार्कोस को यूएस नेवी के स्पेशल फोर्स सील्स की तरह ट्रेंड किया गया है। अमेरिकी सिल्स कमांडो के बाद मार्कोस मरीन कमांडो दुनिया की सबसे खतरनाक कमांडो फोर्स हैं। चीन के पास इसके टक्कर का स्पेशल कमांडो नहीं है। 

2 .गरुड़ कमांडो फोर्स। 
यह भारतीय वायु सेना की सबसे खतरनाक कमांडो है। गरुण कमांडो को युद्ध के दौरान दुश्मन की सीमा के पीछे काम करने के लिए ट्रेंड किया गया है। इस कमांडो की तैनाती मुश्किल हालात में किया जाता हैं। गरुड़ फोर्स हवाई युद्ध में माहिर मानी जाती है। अपने हुनर से इनको पता होता है कि कैसे दुश्मन की सीमाओं में घुसकर अपने साथियों को सफलतापूर्वक बाहर लाना है।

3 .एलीट पैराकमांडोज। 
यह इंडियन आर्मी की खतरनाक कमांडो फोर्स है। एलीट पैराकमांडोज के कमांडो इजराइली टेओर असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं। पैरा कमांडो को पैराशूट से कूदकर दुश्मन के इलाकों में अंदर तक घुसने में महारत हासिल होती है। ये भारतीय सेना में एकमात्र इकाई है जो अपने शरीर पर टैटू रखने की अनुमति देती हैं, ऐसा कहा जाता है कि हजारों से केवल 10 से 20 प्रतिशत लोग ही इसकी ट्रेनिंग पास कर पाते हैं। चीनी सेना के पास इस तरह के कमांडो नहीं है। 

0 comments:

Post a Comment