न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। पंचायतें पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रावधानित 160 करोड़ रुपये की राशि से सभी ग्रामीण परिवारों को एक साबुन व 4 मास्क उपलब्ध कराएं जानें का बीड़ा उठाया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये जिम्मेदारी मुखिया को दी गई हैं। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पंचायतों के मुखिया से अपील करते हुए कहा है कि प्रदत राशि का सदुपयोग करते हुए प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए अधिकतम 20-20 रु. कीमत की एक साबुन व 4 मास्क अधिकतम 100 रु. खर्च कर वितरण वार्ड सदस्यों के माध्यम से सुनिश्चित करें और इसका पंजी भी संधारित कराएं। इससे संक्रमण का विस्तार कम जाएगा और बिहार में कोरोना का फैलाव रूक जाएगा।
कोरोना महामारी के इस दौर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर दंड का प्रावधान है। राज्य सरकार ने घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थानों व परिवहन आदि के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आप घर से बाहर निकल रहें हैं तो इस बात का सदैव ख्याल रखें।

0 comments:
Post a Comment