पटना पीएमसीएच के सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं की पटना पीएमसीएच में साल डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिससे यहां हड़कंप मच गया हैं। पटना में रविवार को 32 कोरोना पाॅजिटिव मरीज भी मिले। 
मिली जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच व सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों ने बताया की इन संक्रमित डॉक्टरों में स्त्री एवं प्रसुती विभाग की पांच जूनियर डॉक्टर और दो अन्य विभाग के डॉक्टर हैं। इस तरह से यहां डॉक्टरों में कोरोना का फैलाव तेजी के साथ हुआ हैं। 

प्रशासन इनसे जुड़े लोगों का सैम्पल लेकर जांच करा रही हैं ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके तथा लोगों में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। आपको बता दें की दो दिन पहले मंदिरी मुहल्ले में रहने वाले पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इनसे उनके छह परिजन भी संक्रमित हो गए थे। 

0 comments:

Post a Comment