यूपी के इस जिले में हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, डीएम ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हुआ हैं। इस इजाफा को देखते हुए यूपी के सहारनपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। डीएम ने आदेश दिया है की रविवार के दिन इस जिले में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा तथा लॉकडाउन का पालन सख्ती से होगा। 
आपको बता दें की 3 जून से नियमों के तहत लॉकडाउन में छूट दी गई है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सहारनपुर के डीएम ने ये बड़ा फैसला किया है। जिला प्रशासन के अनुसार इस लॉकडाउन के दौरान केवल मेडिकल इमरजेंसी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। इसका पालन सभी लोगों को करना होगा। 

जिलाधिकारी ने अपने इस आदेश में बताया की पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसलिए रविवार को जनपद में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी, जिन्हें बहुत जरूरी होगा उनके लिए पास की व्यवस्था होगी। लॉकडाउन का पालन भी सख्ती के साथ किया जायेगा।  

0 comments:

Post a Comment