बिहार में अब हफ्ते के सातों दिन खुलेगी सभी दुकानें, जारी हुआ दिशा निर्देश

न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में दुकान खोलने पर प्रतिबंद जारी था। लेकिन बिहार में अब हफ्ते के सातों दिन सभी दुकानें खुली रहेंगी। बिहार सरकार ने केंद्र के द्वारा बनाएं गए नियम कानून को अपने राज्य में लागू कर दिया हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर दुकानें खुली रहेगी। लेकिन इसके लिए लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। साथ ही साथ भीड़ इकठा करने पर भी रोक होगी। 

बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सरकारी और प्राइवेट ऑफिस अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे। कर्मियों को लेकर यहां कोई लिमिटेशन लागू नहीं होगी साथ ही साथ कहीं भी आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। बिहार सरकार ने साफ किया हैं की केंद्र ने जो भी नियम बनाएं हैं। बिहार में उसी नियम का पालन किया जाएगा। 

हालांकि अनलॉक फेज वन की असल शुरुआत 8 जून से होगी जब शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खुलेंगे। इसके लिए सरकार गाइडलाइन तैयार कर रही हैं। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

0 comments:

Post a Comment