न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) में 504 पद सृजित हो गए हैं। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार इनके वेतन पर सरकार सालाना करीब 17 करोड़ 43 लाख खर्च करेगी। इनमें कार्यपालक से कनीय अभियंता तक के 43 और खलासी, चार्ज मैन, स्वीपर, मोटर मैकेनिक, पंप चालक आदि के 461 पद शामिल हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती।
अधीक्षण अभियंता (यांत्रिक)-1,
कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक)-2,
सहायक अभियंता (यांत्रिक)-6,
सहायक अभियंता (विद्युत)-2,
कनीय अभियंता (यांत्रिक)-24,
कनीय अभियंता (विद्युत)-8,
फोरमैन-2,
मोटर मैकेनिक-4,
इलेक्ट्रीशियन-13,
मैकेनिक-13,
पंप चालक-82,
पंप खलासी-186,
चार्ज मैन-7
स्वीपर के 154
आवेदन के लिए योग्यता।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार होगा।

0 comments:
Post a Comment