बैंक कर्मियों के वेतन में होगी 15 फीसदी की बढ़ोतरी, मिलेंगे कई और लाभ

न्यूज डेस्क: कोरोना काल में बैंक कर्मियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। क्यों की बैंक कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के प्रबंधन की शीर्ष संस्था इण्डियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के बीच 11 वें  द्विपक्षीय वेतन समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इससे वेतन में वृद्धि होने के रास्ते साफ हो गए हैं।
आपको बता दें की वेतन बढ़ोत्तरी का यह समझौता  01 नवम्बर 2017 से लागू होगा। बैंक के कर्मियों को उस अबधि से जोड़कर पैसा दिया जाएगा। इससे 2.5 प्रतिशत का मूल भार बैंकों पर पडेगा। लेकिन कर्मचारियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डी एन त्रिवेदी ने बताया कि इस समझौते को लेकर पिछले तीन साल से बैंककर्मी आंदोलन कर रहे थे। अब उन कर्मियों का आंदोलन सफल हुआ हैं। बहुत जल्द इन्हे बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलने लगेगा। 

0 comments:

Post a Comment