न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना विस्फोटक होता जा रहा हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार के 33 जिलों में 1076 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में सर्वाधिक 193 कोरोना मरीज मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में193 , भागलपुर में 64,भोजपुर में 50, बक्सर में 24, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 28, गोपालगंज में 10, जहानाबाद में दो, कैमूर में दो, खगड़िया में 12,और किशनगंज में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जबकि लखीसराय में 22, मधेपुरा में नौ, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में 18, नवादा में 13, पूर्णिया में 32, रोहतास में 56, सहरसा में पांच, समस्तीपुर में 51, सारण में 31, शेखपुरा में 20, शिवहर में चार और सीतामढ़ी में एक कोरोना मरीज मिले हैं।
बिहार के सीवान में पांच, वैशाली में 19,पश्चिम चंपारण में 14, अररिया में तीन, अरवल में चार, औरंगाबाद में 32, और बेगूसराय में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। इस तरह से बिहार के इन 33 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment