न्यूज डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार अब सरकारी बैंक को बेचने की प्लानिंग कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही केंद्र सरकार 12 सरकारी बैंकों में से 7 बैंकों की हिस्सेदारी को बेचने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।
मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया (BOI), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), यूको बैंक (UCO Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक को मोदी सरकार बेचने जा रही हैं।
आपको बता दें की बैंकिंग इंडस्ट्री की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने बैंकों को निजीकरण करने का फैसला लिया हैं। कुछ सरकारी समितियों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सरकार को सुझाव दिया है कि देश में पांच से ज्यादा सरकारी बैंक नहीं होने चाहिए। इन बातों पर सरकार भी विचार कर रही हैं। बहुत जल्द इसे कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment