न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश कोरोना की मार से बेहाल होता जा रहा हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। एक खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में कोरोना से हाहाकार मचा है। इससे लोगों की मौत हो रही हैं तथा काफी लोग इस वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं।
योगी सरकार के कई कड़े फैसले के बावजूद कोरोना का विस्तार यहां तेजी के साथ हो रहा हैं। बता दें की पहले के मुकाबले ज्यादा मात्रा में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जिससे योगी सरकार की चिंता बढ़ती जा रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन 9 शहरों के बारे में जहां कोरोना वायरस तेजी के साथ बढ़ रहा हैं।
इन 9 शहरों में मचा है हाहाकार।
1 .लखनऊ 4417
2 .नोएडा 4303
3 .गाजियाबाद 4085
4 .कानपुर 2935
5 .मेरठ 1781
6 .आगरा 1536
7 .वाराणसी 1530
8 .अलीगढ़ 1007
9 .जौनपुर 1003
0 comments:
Post a Comment