न्यूज डेस्क: 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन होने वाला हैं। इस भूमि पूजन के लिए गया के फल्गु नदी की बालू का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जो बिहार के साथ साथ गया में रहने वाले लोगों के लिए गर्व की बात हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के प्रमुख प्रेमनाथ ने बताया कि अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि क्षेत्र के में मंदिर का निर्माण धार्मिक रीति-रिवाज की पुरानी परम्परा से किया जाएगा। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कई सारी चीजें मंगाई जाएगी।
खबर के मुताबिक गया में बहने वाली फल्गु नदी के बालू से राम मंदिर निर्माण पहला ईट रखा जाएगा। आपको बता दें की यहां के सनातन धर्म से जुड़े और प्रभु श्रीराम के भक्त सवा किलो चांदी का ईंट भी भेजने की तैयारी कर रहें हैं।
शास्त्रों के मुताबिक गया से गुजरने वाली फल्गु नदी को गंगा से भी पवित्र माना गया है। यहां भगवान विष्णु के चरण मौजूद हैं। हिंदू धर्म मानने वाले लोग फल्गु नदी के बालू का ही पिंड बनाकर पूर्वजों के मोक्ष कामना हेतु पिंडदान करतें हैं। यहां राम की पत्नी सीता के द्वारा अपने ससुर राजा दशरथ के लिए पिंड दान किया गया था।
0 comments:
Post a Comment