न्यूज डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आयोग इस चुनाव को समय पर कराने की कोशिश कर रहा हैं। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में चुनाव कराने को लेकर कई तरह की समस्या उत्पन हो रही हैं। जिसका निर्वाचन आयोग समाधान करने की कोशिश कर रहा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन के द्वारा नमांकन किया जाएगा। साथ ही साथ उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा पैसा भी जमा करा सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल मीणा ने कहा कि इस बार उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा करने की भी सुविधा होगी।
हालांकि अभी तक नामांकन करने का डेट फाइनल नहीं किया गया हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग बहुत जल्द इसकी घोषणा कर सकता हैं। आपको बता दें की बिहार विभानसभा चुनाव में नामांकन के लिए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये जमा करने होंगे। जबकि आरक्षित सीटों के एससी / एसटी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए 5000 रुपये देने होंगे।
0 comments:
Post a Comment