बिहार में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, सभी जिलों में अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी से बिहार में हाहाकार मचा हुआ हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से भी बिहार की हालात खराब होती जा रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं। खास कर उत्तर बिहार के लिए। 
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने सभी जिलों में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

इस बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ सकते हैं तथा बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है की उत्तर बिहार में अगले तीन दिन तक मानसून का गहरा असर रहेगा। जिससे रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती हैं। आपको बता दें की बिहार सरकार ने राहत व बचाव कार्य के लिए अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल रद्द कर दी हैं। 

0 comments:

Post a Comment