यूपी में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती, जानें डिटेल्स

न्यूज डेस्क: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती करने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी 58,189 पंचायतों में बने पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के तौर विकसित करने जा रही है। इस सचिवालय में पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जानी है।

उम्मीदवारों की योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कब होगा चयन : मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरी की जानी है।

0 comments:

Post a Comment