पटना, गया, दरभंगा में कोई जमीन फर्जी है कैसे मालूम करें।
1 .पटना, गया, दरभंगा में कोई जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन ब्रोकर से जमाबंदी का कागज मानें। उसकी जांच अंचल कार्यालय में जा कर करें। अगर जमाबंदी की डिटेल वहां नहीं हैं तो जमीन फर्जी हैं।
2 .अगर आप किसी कंपनी से जमीन ले रहे हैं तो सबसे पहले उससे उनके रजिस्ट्रेशन और रेरा रजिस्ट्रेशन के कागजातों की मांग करें।
3 .पटना , गया, दरभंगा में फर्जी जमीन की जानकारी आप खसरा नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। आप बिहार राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जा कर जमीन का डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
4 .अगर कोई व्यक्ति आपको जमीन का सही पेपर दिखाकर जमीन बेचने की कोशिश करता हैं तो आप आंख बंद कर विश्वास ना करें। आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कागजातों की जांच करें।
5 .बिहार के किसी भी जमीन की सही जानकारी और जमीन मालिक का पूरा डिटेल्स आप राजस्व विभाग की वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ से प्राप्त करें। जमीन फर्जी है या सही आपको पता चल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment