पटना, आरा, दरभंगा में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, आरा, दरभंगा, नालंदा, भागलपुर सहित किसी भी शहर में रहने वाले लोग अब घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा जमीन का पुराना रिकॉड निकाल सकते हैं। साथ ही साथ ये जान सकते हैं की ये जमीन कितने बार खरीदी और बेची गयी हैं। जमीन के खतियान पर किसका नाम हैं तथा जमीन का नया रशीद किसके काम से कट रही हैं। जमीन का वर्तमान मालिक कौन हैं।

पटना, आरा, दरभंगा में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

1 .बिहार के पटना, आरा, दरभंगा में जमीन का पुराना रिकॉड देखने के लिए आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

2 .जमीन का रिकॉड देखने के लिए आप बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ है। 

3 .आप इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जा कर  view registered document के विकल्प को सिलेक्ट कर लें।

4 .इसके बाद आपसे जिला, मौजा, अंचल, सर्किल, खाता नंबर, खसरा नंबर आदि की जानकारी मांगी जाएगी। इसे आप सही-सही भरे।

5 .सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आप उसे सर्च करें। आपके सामने जमीन का पुराना रिकॉड और दस्तावेज आ जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment