पटना, गया, नवादा, नालंदा में होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कई जिलों में सावन की पहली बारिश शुरू हो गई हैं। इससे लोगों को उमस और गर्मी से छुटकारा मिला हैं तथा तापमान में भी गिरावट देखी गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, नवादा और जहानाबाद के कई जिलों में भारी बारिश और आसमानी बिजली गिरने की सम्भावना दिखाई दे रही हैं। इसलिए लोगों को बारिश से सावधान रहनी चाहिए।

वहीं पटना के साथ साथ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , सुपौल, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय में आज शाम तक बारिश होने के आसार है। इन इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इससे तापमान में भी कमी आ रही हैं और लोगों को गर्मी से निजात मिल रहा हैं।

बता दें की मानसून की ट्रफ रेखा 24 घंटे पहले बिहार के निचले हिस्से से गुजर रही थी। जिसके कारण कुछ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं। कुछ इलाकों में हवाएं चलेगी और बादल छाए रहेंगे तो कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदा बांदी की सम्भावना हैं। 

0 comments:

Post a Comment