खबर के अनुसार नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी हैं। बता दें की नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इससे राज्य के लोगों को कई तरह से फायदे होंगे और इससे उनकी परेशानी दूर होगी।
सीएम नीतीश ने लिए 5 बड़े फैसले, सभी को जानना ज़रूरी?
1 .सीएम नीतीश ने सासाराम सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डा० नवीन कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
2 .सासाराम जिला में पहलेजा करवन्दिया स्टेशन के बीच स्थित LC No. 36/C (Km 559/15-17) के बदले ROB (Road Over Bridge) के निर्माण लिए 62 करोड़ 28 लाख में से 41 करोड़ 26 लाख स्वीकृत किये गए हैं।
3 .बक्सर जिला में चौसा-गहमर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित LC No. 78A के बदले ROB (Road Over Bridge) के निर्माण के लिए 42 करोड़ 63 लाख में से 22 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
4 .भागलपुर जिला में नौगछिया-कटरिया स्टेशन के बीच स्थित LC No. 11/Spl के बदले रेलवे द्वारा स्वीकृत सड़क उपरी पुल और पहुँच पथ के निर्माण के लिए 41 करोड़ 65 लाख में से 21 करोड़ 92 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
5 .पटना के मीठापुर स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में नए 132/33 के०वी०गैस इन्सुलटेड सबस्टेशन (GIS) ग्रिड उपकेन्द्र और 132 / 33 के०वी० के नये GIS ग्रिड उपकेन्द्र मीठापुर से ग्रिड उपकेन्द्र करबिगहिया के निर्माण के लिए 170 करोड़ 94 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
0 comments:
Post a Comment