बिहार में खुला नौकरियों का पिटारा, स्वास्थ्य विभाग में जॉब ही जॉब

पटना: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर स्वीकृति दे दी हैं। जिससे बहाली का रास्ता साफ़ हो गया हैं।

खबर के अनुसार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न कोटि के 194 अभियंताओं की बहाली के लिए पद के सृजन की स्वीकृति दे दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभाग 2 अधीक्षण अभियंता, 19 कार्यपालक अभियंता, 74 सहायक अभियंता और 99 कनीय अभियंता के पदों पर भर्ती करेगा।

बता दें की कल शाम मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया था। सीएम नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े इन पदों को जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

किन पदों पर होगी बहाली।

99 पद कनीय अभियंता के।

2 पद अधीक्षण अभियंता के। 

74 पद सहायक अभियंता  के। 

19 पद कार्यपालक अभियंता के। 

0 comments:

Post a Comment