बिहार में जमीन खरीदने से पहले याद रहें 5 बातें, नहीं तो डूबेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार के किसी भी शहर जैसे पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, बक्सर, मुंगेर, पूर्णिया बेगूसराय में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आपको पांच बातों का ध्यान रखना हैं। अगर आप ध्यान नहीं रखते हैं तो आपका पैसा डूब सकता हैं और आप क़ानूनी पेंच में भी फस सकते हैं। 

बिहार में जमीन खरीदने से पहले याद रहें 5 बातें, नहीं तो डूबेगा पैसा

1 .बिहार के पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, बक्सर, मुंगेर, पूर्णिया बेगूसराय समेत किसी भी शहर में जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन केवाला और नया रशीद का सत्यापन ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा जरूर करें।

2 .बिहार के किसी भी शहर में जमीन खरीदने जा रहे हैं उसका दाख़िल ख़ारिज का सत्यापन जरूर करें। जमीन का दाखिल-ख़ारिज हुआ हैं तभी उसकी खरीदारी करें।

3 .अगर आपको जमीन का केवाला और लगान रशीद से संतुष्ट हो गई हैं तो आप उस जमीन का नापी सरकारी अमीन से कराए। 

4 .जमीन खरीदने से पहले जमीन की वास्तविक स्थिति का भी जांच करें कि जमीन किस अवस्था में हैं और वर्तमान समय में उस प्रॉपर्टी पर किसका कब्जा हैं इसकी जांच करें।

5 .आप जो जमीन खरीदने जा रहे हैं उसमें ये भी देखना होगा कि वह उसका पुस्तैनी प्रॉपर्टी है या स्वयं अर्जित प्रॉपर्टी हैं। क्यों की एक जमीन के एक से अधिक मालिक भी हो सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment