खबर के अनुसार स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत राजेंद्रनगर टर्मिनल को डेवलप करने की तैयारी चल रही हैं। इस स्टेशन पर सभी यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी जो सुविधा एयरपोर्ट जैसे होगी। इससे यात्रियों की परेशानी भी दूर हो जाएगी।
बता दें की इस टर्मिनल पर एक्सेस कंट्रोल गेट और प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं दिव्यांगजनों के लिए रैंप, ब्रेल लिपि आदि की सुविधा रहेगी। आने-जानें वाले यात्रियों के लिए एटॉमेटिक गेट की सुविधा होगी।
राजेंद्रनगर टर्मिनल पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी खान-पान, वॉशरूम, पानी, एटीएम के साथ साथ हाई स्पीड इंटरनेट आदि की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस टर्मिनल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के तहत विकसित किया जाना है।

0 comments:
Post a Comment