बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने आज अनलॉक-6 की घोषणा कर दी हैं। इस अनलॉक-6 में लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट मिलेगा। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा की हैं। साथ ही साथ बिहार के लोगों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। जिसका पालन सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा।

बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

1 .नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य में अब सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे। 

2 .बिहार में अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी प्रकार के सिनेमा हॉल, क्लब रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की इजाजत दी गई है।

3 .बिहार के सभी जिलों में अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें।

4 .बिहार में जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किये जा सकेंगे।

5 .बिहार के सभी जिलों में पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल सकेंगे। 

6 .बिहार में सभी शिक्षण और कोंचिग संस्थान, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी सामान्य रूप से खुलेंगे। साथ ही साथ विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा भी ली जा सकेंगी।

0 comments:

Post a Comment