खबर के अनुसार बिहार में 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक-5 रहेगा। इस दौरान लोगों को कई तरह की छूट मिलेगी। इसको लेकर गृह विभाग द्वारा गाइडलाइन भी जारी किया गया हैं। जिसका पालन सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
बिहार में 7 अगस्त से अनलॉक-5, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
1 .बिहार में 7 अगस्त से सिनेमा हॉल शाम सात बजे तक 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं।
2 .सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ नौवीं से दसवीं कक्षा के स्कूल 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे।
3 .पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर समेत सभी शहरों में मौजूद सभी शॉपिंग मॉल शाम सात बजे तक एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे।
4 .पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में अब पूरी क्षमता के साथ यात्री बैठ सकेंगे।
5 .पटना, गया, भागलपुर समेत बिहार के सभी शहर और गांव में 10वीं क्लास के ऊपर के कोचिंग संस्थान, जो कम्पीटिशन की तैयारी कराते हैं, वो 7 अगस्त से खुल सकेंगे।

0 comments:
Post a Comment