सरकार ने कहा है की दोगुना भाड़ा लेने वाले बसों पर सख्त कारवाई की जाएगी। साथ साथ साथ बस मालिकों से जुर्माना लिया जाएगा और वाहनों को जब्त कर परमिट भी रद्द किया जाएगा। सरकार के इस आदेश से हड़कंप मच गया हैं।
बता दें की कोरोना महामारी के कारण बिहार में बस का परिचालन बंद था। लेकिन जैसे ही बसों को परिचालन की छूट दी गई, इसके बाद बस मालिकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करने लगा। अब ऐसे बस मालिकों पर कारवाई के आदेश दिए गए हैं।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को इस सन्दर्भ में निर्देश दिया है। साथ ही साथ जिले में चल रही बसों पर नजर रखने को कहा गया हैं, ताकि दोगुना किराया लेने वाले बसों पर कारवाई की जा सके।
0 comments:
Post a Comment