सीएम नीतीश कुमार ने दी चार नये हाइवे के निर्माण की मंजूरी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में चार नए हाइवे के निर्माण की मंजूरी दी हैं। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर फैसला किया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में चार नये नेशनल हाइवे के एलाइनमेंट को मंजूरी दी है। साथ ही साथ अपने अधिकारियों को सात नये एनएच के निर्माण को लेकर केंद्र के समक्ष अनुशंसा भेजने का भी निर्देश दिया है।

बता दें की इस सड़क के निर्माण होने से बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा। इससे पटना से कोलकाता, दिल्ली और वाराणसी की दूरी कम हो जायेगी। साथ ही साथ आवागमन में सहूलियत होगी तथा लोगों को किसी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने दी चार नये हाइवे के निर्माण की मंजूरी?

1 .नीतीश कुमार ने मोकामा से मनोहरपुर होते लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड नये 4 लेन सड़क के एलाइन्मेंट को मंजूरी दी हैं।

2 .बरौनी-बछवाड़ा-दलसिंहसराय-मुसरी घरारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक मौजूदा सड़क को भी 4 लेन बनाने की मंजूरी दी गई हैं।

3 .लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बक्सर को जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क बनेगी। 

4 .बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना से बक्सर के रास्ते वाराणसी तक नये एलाइन्मेंट पर एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी हैं। 

0 comments:

Post a Comment