पटना, नालंदा, बक्सर में जमीन की गलत रजिस्ट्री कैसे रद्द करें

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, नालंदा, बक्सर में कई ऐसे लोग हैं जो जमीन की रजिस्ट्री के दौरान कुछ गलती कर देते हैं या कोई व्यक्ति फर्जी कागजात बनाकर किसी दूसरे की जमीन को रजिस्ट्री करा लेता हैं। इन रजिस्ट्री को आप आसानी से कैंसिल करा सकते हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार यदी जमीन का रजिस्ट्री में खाता संख्या, खेसरा संख्या, जमाबंदी संख्या, थाना संख्या गलत अंकित किया गया है तो ऐसे परिस्थिति में भी जमीन रजिस्ट्री को रद्द किया जा सकता हैं। फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई रजिस्ट्री को भी रद्द करा सकते हैं।

बता दें की जमीन की रजिस्ट्री रद्द कराने के लिए आपको एक आवेदन जिला रजिस्टार महोदय के नाम से देना होगा। आवेदन के दौरान जमीन के काजगात की फोटो कॉपी और अपने आधार कार्ड की ये फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी।

इसके बाद आप रजिस्टार महोदय को आवेदन दें और आवेदन का फोटो काॅपी पर रिशिव करवा लें और रिशिविग को अंचलाधिकारी के कार्यालय में भी जमा करें। इससे जमीन की दाखिल-खारिज रूक जाएगी और रजिस्ट्री रद्द कर दिया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment