पटना, गया, नालंदा में जमीन मापी के दौरान ध्यान रहें 5 बातें

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, नालंदा में जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन मापी के दौरान कुछ बातों का जरूर ख्याल रहें। इससे आपको भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आपसे कोई फर्जीबाड़ा भी नहीं कर पायेगा। आज इन्ही बातों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

पटना, गया, नालंदा में जमीन मापी के दौरान ध्यान रहें 5 बातें। 

1 .पटना, गया और नालंदा में जमीन मापी आप सरकारी जमीन से कराये। ये भविष्य के लिए काफी बेहतर साबित होगा।

2 .सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने पर इसका मान्य कोर्ट में भी होगा। अगर भविष्य में कोई दिक्कत होती हैं तो वो अमीन कोर्ट में गवाह बनेगा।

3 .पटना, गया, दरभंगा में आप जो जमीन खरीदने रहे हैं वह 50 डिसमील जमीन हैं और आपको केवाला और लगान रशीद भी 50 डिसमील जमीन का दिखाया गया है लेकिन वास्तव में उस जमीन का नापी करने पर वह जमीन 40 डिसमील हैं तो ऐसे परिस्थिति में आपको 40 डिसमील जमीन खरीदना चाहिए।

4 .आपको बता दें की प्राइवेट अमीन से जमीन नापी करने पर कानूनी दृष्टिकोण से इसका कोई मान्यता नहीं रहेगा। इसलिए आप सरकारी अमीन से जमीन की मापी कराये।

5 .पटना, गया, दरभंगा में जमीन मापी के बाद आप अमीन से लिखित विवरण जरूर लें।

0 comments:

Post a Comment