हींग के औषधीय गुण करें कई बीमारियों को दूर

न्यूज डेस्क: बिहार सहित देशभर के कई राज्यों में मसाले के तौर पर लोग हींग का इस्तेमाल करते हैं। ये हींग इंसान के हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी साबित होता हैं। इससे कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं तथा इंसान खुद को सेहतमंद महसूस करता हैं।

हींग के औषधीय गुण करें कई बीमारियों को दूर। 

1 .हींग सिरदर्द की समस्या को दूर करने में लाभकारी साबित होता हैं।

​2 .हींग का सेवन ठंड को रोकने में भी मददगार साबित होता हैं।

3 ,सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने में हींग लाभकारी साबित होता हैं।

4 .हींग का सेवन पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए मददगार साबित होता हैं।

5 .माहवारी के दर्द में राहत दिलाने में हींग को अच्छा ओषधि माना जाता हैं।

​6 .वजन घटाने में भी हींग फायदेमंद होता हैं।

​7 .पाचन सुधारने में तथा अपच की समस्या को दूर करने में हींग लाभकारी हैं।

​8 .अस्‍थमा से राहत दिलाने में भी हींग फायदेमंद साबित होता हैं। इसलिए आप प्रतिदिन दाल, सब्जी में हींग डालकर सेवन कर सकते हैं। इससे खाने का स्वाद भी अच्छा होगा।

0 comments:

Post a Comment