हींग के औषधीय गुण करें कई बीमारियों को दूर।
1 .हींग सिरदर्द की समस्या को दूर करने में लाभकारी साबित होता हैं।
2 .हींग का सेवन ठंड को रोकने में भी मददगार साबित होता हैं।
3 ,सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने में हींग लाभकारी साबित होता हैं।
4 .हींग का सेवन पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए मददगार साबित होता हैं।
5 .माहवारी के दर्द में राहत दिलाने में हींग को अच्छा ओषधि माना जाता हैं।
6 .वजन घटाने में भी हींग फायदेमंद होता हैं।
7 .पाचन सुधारने में तथा अपच की समस्या को दूर करने में हींग लाभकारी हैं।
8 .अस्थमा से राहत दिलाने में भी हींग फायदेमंद साबित होता हैं। इसलिए आप प्रतिदिन दाल, सब्जी में हींग डालकर सेवन कर सकते हैं। इससे खाने का स्वाद भी अच्छा होगा।

0 comments:
Post a Comment