रेल कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, रेलवे बोर्ड ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: रेलवे में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे कर्मचारी अब फ्री पास के जरिये एक से अधिक स्थानों की यात्रा कर सकेंगे। इसको लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार देशभर के करीब 14 लाख रेलवे कर्मचारियों को अब फ्री पास पर ब्रेक जर्नी की सुविधा मिलेगी। इसके तहत रेल कर्मचारी अब एक पास पर बिना किसी शुल्क के एक से अधिक जगह पर यात्रा कर सकेंगे। इसका लाभ सभी रेल कर्मियों को प्राप्त होगा।

बता दें की रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक महेश कुमार मीना ने इस सन्दर्भ में पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि रेलवे कर्मचारी फ्री यात्रा पास के द्वारा किस्तों में भी यात्रा कर सकते हैंं। इसके लिए उनसे किसी तरह के कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

उदाहरण के लिए मुरादाबाद से हावड़ा तक पास लेने वाले कर्मचारी पहले किस्त में मुरादाबाद से लखनऊ तक यात्रा करता है और कुछ दिन के बाद कर्मचारी लखनऊ से पटना तक और फिर पटना से हावड़ा तक फ्री में यात्रा कर सकता है। बता दें की रेलवे कर्मचारी को साल में तीन बार फ्री यात्रा पास दिया जाता हैं और एक पास की वैधता पांच माह होती है।

0 comments:

Post a Comment