बिहार के हर किसान का होगा यूनिक आइडी नंबर, जानें इसके फायदे

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए पटना से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब हर किसान का एक यूनिक आइडी नंबर बनाया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

खबर के अनुसार एक किसान को स्थाई रूप से एक यूनिक आइडी जारी किया जायेगा। इस यूनिक आइडी नंबर से राज्य के किसान किसी भी सीजन में बीज के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे किसानों को किसी भी प्रकार के बीज लेने में परेशानी नहीं होगी।

बता दें की बिहार सरकार प्रत्येक सीजन में दो लाख से अधिक किसानों को घर पर बीज उपलब्ध कराती आ रही है़। लेकिन फिर भी कई किसानों को ये शिकायत रहती हैं की उन्हें बीज नहीं मिल पाता हैं। इसी को देखते हुए सरकार किसानों को यूनिक आइडी नंबर बनाएगी।

किसान सरकार के किसी भी योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ इसी यूनिक आइडी की सहयता से ले सकेंगे। इससे सरकार के पास भी डाटा मौजूद रहेगा की किस किसान को कितना और कब फसलों का बीज मिला हैं। इससे किसानों की परेशानी भी दूर होगी।

0 comments:

Post a Comment