खबर के अनुसार बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अभी तक 275 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है। बहुत जल्द नीतीश सरकार इन लोगों को राज्य के अलग-अलग जिलों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अनुमति दे सकती हैं।
बता दें की बिहार सरकार ने जब से इथेनॉल से संबंधित नए नियम बनाये तक तब से कई निवेशकों को बिहार आकर्षित कर रहा हैं। कई निवेशक बिहार के अंदर फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसका लाभ बिहार के लोगों को भी होगा।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मक्का, लीची, मखाना, आम जेली और फ्रूट जूस जैसे उद्योग लगाने की तैयारी चल रही हैं। अगर सरकार निवेशकों को अनुमति देती हैं तो राज्य में करीब 32,273 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

0 comments:
Post a Comment