बिहार में मॉनसून फिर हुआ सक्रिय, भारी बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। जिससे पटना सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य बिहार विशेष रूप से पटना से ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिसके कारण यहां भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ पटना के कुछ इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की भी सम्भावना दिखाई दे रही हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने कई शहरों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ प्रदेश में तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश के आसार होने की सम्भावना जताई हैं। कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान घर में रहने की अपील की हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में मॉनसून विशेष रूप से सक्रिय हो गया है। इसका असर तीन दिनों तक हो सकता हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment